क्रीडा और खेल
खेलकूद की सुविधाओं के तहत शतरंज, कैरमऔर बैडमिंटन जैसे विभिन्न इनडोर खेल उपलब्ध हैं। हमारे कॉलेज में आउटडोर गेम्स की सुविधा भी उपलब्ध है। खेल सामग्री और मैदान कारखरखाव खेल समिति की सिफारिश के साथ खेल के प्रभारी प्रोफेसर द्वारा किया जाता है।
क्रीड़ा समिति
1- श्री दिलीप कुमार लकड़ा - संयोजक
2- श्री राम साय सिंह - सदस्य
2- श्री अपूर्व कुमार विस्वास - सदस्य
4- श्रीमती आश किरण मिंज - सदस्य
4- श्रीमती हुमि सिंह - सदस्य